बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान का जन्म जयंती महोत्सव तीन अप्रैल बुधवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र समिति सिलोर के तत्वाधान में तीर्थ क्षेत्र पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा तीर्थ क्षेत्र समिति की ओर से इस अवसर पर तीर्थ क्षेत्र पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें l
तीर्थ क्षेत्र समिति के अध्यक्ष टीकम जैन के अनुसार संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के परम पूज्य शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से तीर्थ क्षेत्र पर जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं प्रात: 8 बजे 108 कलशों से मस्तकाभिषेक, दोपहर को 1 बजे 48 महामंडलीय संगीतमय भक्तामर महामंडल विधान, 3 बजे श्रीजी अभिषेक व श्रीमाल, सायं 04:30 वात्सल्य भोज व रात्रि 7 बजे संगीतमय भक्तामर पाठ और महाआरती का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर ध्वजारोहण कर्ता विमल कटारिया बूंदी व मुख्य विधान पुण्यार्जक कर्ता मनोज कोटिया अलोद वाले रहेंगे l यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र समिति के मंत्री सुनील जैन ने दी
No comments:
Post a Comment