ad

Tuesday, April 2, 2024

श्री शीतला मन्दिर में रात्रि के 2 बजे से ही पूजा अर्चना करने पहुंची महिलाएंहजारों महिलाओं ने किए माता के दर्शन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 खोजागेट रोड़ स्थित माता श्री वैष्णोदेवी मन्दिर में श्री शीतला माता के मन्दिर में सूर्योदय से पूर्व  ही  रात्रि के 2बजे से ही महिलाओं की भीड़ आना प्रारम्भ हो गई ज्यो ज्यो दिन  बढ़ता गया महिलाओं की भीड़ बहुत बढ़ गयी भीड़ नियंत्रित नही हो रही थी तब मन्दिर के प्रमुख पुजारी कर्मकांड साधक पं. संदीप चतुर्वेदी ने महिलाओं  को एक पंक्ति बनाकर  पूजा करने को कहा तब भी महिलाएं पहले पूजा करने के चक्कर मे आगे पीछे होती रही फिर पंडित संदीप चतुर्वेदी जी ने खड़े होकर पंक्ति लगवाई  उसके बाद सभी महिलाओं ने  अपना नम्बर आने पर पूजा अच्छे से सम्पन्न की महिलाओं की कतार इतनी लंबी थी कि महिलाओं को  लगभग  दो घण्टे की प्रतीक्षा करनी पड़ी। कतार इतनी लंबी थी कि मन्दिर से प्रारम्भ होकर मुख्य द्वार से होते हुए बाहर धानमंडी धर्मशाला केआगे ओसवाल मेडिकल ,रामनारायण जी मीणा के घर के बाहर तक कतार लगी हुई थी। इस अवसर पर महिलाओं ने सजधज कर ठण्डे बासी  पकवानों का भोग जैसे पूड़ी,चने,मीठे च,मीठा दलिया, औलिया,पुए,पकौड़ी,दही,मक्खन आदि का भोग लगाया,आपस मे बैठकर कहानी सुनी तथा परिवार व देश की कुशल मंगल की प्रार्थना की

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...