ad

Tuesday, April 2, 2024

ब्राह्मण महिला के साथ मारपीट व लूटपाट करने वालो पर सख्त कार्रवाई की मांगब्राह्मण महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
शहर के रजत गृह कॉलोनी गेट नंबर 6 पर महिला दुकानदार कमलेश दाधीच के साथ मारपीट कर गल्ले में से पैसे निकाल कर 6000 रुपए की राशि लेकर महिला को घायल करके चला गया महिला के परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से ब्राह्मण समाज में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। यह अशोभनीय घटना है ‌। अर्थात राजस्थान ब्राह्मण महासभा इस घटना की घोर निंदा करता है। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि महिला के साथ जो घटना घटित हुई वह दुखद घटनाहैं उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर महिला के साथ न्याय किया जाए और राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी प्रशासन से मांग करता है कि एक सप्ताह के अंदर दोषी को पकड़े एवं महिला के साथ न्याय करें। अगर दोषी को जल्दी गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। तथा राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी प्रशासन से मांग करता है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर महिला के साथ न्याय करें। घटना की निंदा एवं कार्यवाही की मांग की अनुशंसा में ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा वाटिका प्रभारी सुनील बॉबी, प्रवक्ता नूतन तिवारी, दाधीचसमाज के जिला उपाध्यक्ष दिनेश दाधीच एडवोकेट मुकेश जोशी, देशबंधु दाधीच, कन्हैया दाधीच, धनंजय शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष किरण शर्मा, प्रेमलता दाधीच, निशा तिवारी, साधना श्रृंगी, अरुण श्रृंगी, सुलोचना दोराश्री, आदि द्वारा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...