ad

Friday, April 12, 2024

मौलाना गुलामें गोस शहर काजी बूंदी ने मुख्य ईदगाह नवल सागर तालाब पर ईद उल फितर की नमाज अदा कराई

राजेश खोईवाल बूंदी रा (जस्थान टीवी न्यूज)आज दिनांक 11/4/2024 को मौलाना गुलामें गोस शहर काजी बूंदी ने मुख्य ईदगा नवल सागर तालाब पर ईद उल फितर की नमाज अदा कराई और ईद की नमाज के बाद खुदबा पढ़ा गया और इसके बाद दुआ मांगी गई मौलाना गुलामें गोस शहर काजी बूंदी ने हिंदुस्तान मैं अमनों सुकून की दुआ मांगी और काजी काउंसिल के सरक्षक अब्दुल शकूर कादरी ने कहा बूंदी जिले में कोमी एकता बनी रहे और आपस में मिल जुल कर रहे दुआ की  
भाई चारे ओर अमन चैन की दुआ मांगी ईद की नमाज के बाद प्रशासन का इस्तकबाल किया गया जिसमें एसपी पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा साहब,जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा साहब, एएसपी जसवीर जी, शहर कोतवाल तेजपाल साहब और हरी मोहन शर्मा जी बूंदी विधायक, शमरद शर्मा जी, पेंसुल शर्मा साहिबा पूर्व पार्षद, मोइनुद्दीन जी फारवर्ड पार्षद, मौलाना असलम जी बूंदी ज़िला वक्फ कमेटी सचिव, मेहमुद अली जी सेवादल, इश्तियाक अली जी पूर्व जिला महासचिव कॉन्ग्रेस कमेटी बूंदी, सेजाद अंसारी जी मीडिया प्रभारी का माला पहनाकर और साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया और सभी मीडिया प्रभारियों को ईद की बधाई दी गई और एक दूसरे से गले लग कर ईद की बधाई दी आप सभी देशवासियों को आप सभी बूंदी वासियों को मौलाना गुलामें गोस शहर काजी बूंदी की तरफ से ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...