बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी 12 अप्रैल 2024 वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय कपूर चंद नुवाल की 35 वी पुण्य स्मृति में आज न्यायालय परिसर में स्थित जस्टिस दवे गार्डन में न्यायिक अधिकारियों अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंचला शर्मा, अतिरिक्त न्यायाधीश क्रम 1 सिद्धांत सक्सेना , अतिरिक्त न्यायाधीश क्रम 3 विष्टि विज एवं अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक,राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय सिंह गुर्जर ,अधिवक्ता अजय नुवाल ,सचिव संजय जेन,समाज सेवी पुरषोत्तम पारीक ने मूकबधिर पक्षियों के लिए शीतल जल के परिंडे बांधे वही गणेश मंदिर आश्रम स्थित अन्नशाला में निराश्रितो को भोजन करवाया
गया ।
एडीजे ललिता शर्मा ने कहां की इस पुण्य कार्य को करने का पिछले वर्ष भी उन्हें अवसर मिला था जो निरंतर इस वर्ष भी इस पुण्य का अवसर उन्हें मिला साथ ही अधिवक्ता नुवाल द्वारा स्वर्गीय पिता की स्मृति किए जा रहे पुण्य कार्यों की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के मुकेश दाधीच, ध्रुव व्यास,अधिवक्ता चंद्र प्रकाश जेन,कुणाल कुमार शर्मा,शुभम जैन,सुमित पारीक,वसीम, रईस खान एवं कई गुड मॉर्निंग एवं न्यायिक कर्मी मौजूद रहे । अंत में अधिवक्ता नुवाल ने सभी का आभार प्रकट किया
No comments:
Post a Comment