बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर विजय द्वारा बूंदी ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए चिकित्सालय परिवार से रक्तदान करने की लिखित में अपील की थी, इसी क्रम में बूंदी ब्लड बैंक में 8 व 9 अप्रैल को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा गया था जिसमें 9 अप्रैल को दोपहर तक 24 यूनिट टोटल 42 यूनिट रक्तदान हो हुआ, चिकित्सालय परिवार के डॉक्टर रेजिडेंस डॉक्टर सहित नृसिंग कर्मियो ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया, जेसीआई बूंदी ऊर्जा जिला परिषद शिक्षा विभाग का भी सहयोग मिला
डॉ. राकेश, डॉ पवन भारद्वाज,
प्रतिमा भारद्वाज,दीपक, सेन,जितेन्द्र प्रजापत संजय पासवान,दिनेश मीणा,डॉ आनन्द
डॉ० भेघा, मीना मीणा, डॉ. गोविन्द गुप्ता, डॉ राज चौधन, डॉ. सत्यनारायण,डॉ प्रतीक प्रतिहार- डॉ. रेखा जगरावाल,डॉ. अमर शर्मा, डॉ प्रभाग खिलेरी, डॉ. राजकुमार काबरा, जिला प्रशासन से दीक्षिता पाण्डे, मुकेश मीणा,स्वागत गोस्वामी,जि.प.से, रणधीर सिंह,सासद कार्यालय से शिवचरण मीणा,शिक्षा विभाग से मनोज दाधीच ने रक्तदान किया
ब्लड बैंक स्टाफ से डॉक्टर सीमा शर्मा डॉक्टर मधु सेन स्टाफ इंचार्ज नारायण सिंह हाड़ा, लैब टेक्नीशियन पूर्णानंद चित्तौड़ा, दिव्या शर्मा विमला किरण सुमन ने रक्त संग्रहित किया
No comments:
Post a Comment