ad

Monday, May 20, 2024

कुम्हार की बेटी विष्णु 12वीं के रिजल्ट में बनी टॉपर:

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राजस्थान के बूंदी जिले में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक कुम्हार की बेटी विष्णु प्रजापत ने टॉप किया है.
 पिता मटकी बनाकर चलाते परिवार, 12वीं के रिजल्ट में बेटी बनी टॉपर विष्णु कुमारी ने जिले में किया टॉप
 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. वहीं बूंदी जिले में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक कुम्हार की बेटी विष्णु प्रजापत ने टॉप किया है. ऑर्ट्स स्ट्रीम में छात्रा विष्णु को 98.20 प्रतिशत अंक मिले. उसका कलेक्टर बनने का सपना है. रिजल्ट के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. 
रोज 6-7 घंटे करती पढ़ाई
12वीं के रिजल्ट में जिला टॉपर बनने पर विष्णु कुमारी प्रजापत ने बताया कि वह करीब 6-7 घंटे की पढ़ाई करती थी. छात्रा ने अपने माता-पिता गुरुजनों को इस सफलता का श्रेय दिया है. छात्रा का सपना आईएएस बनने का है. उसने बताया कि उसने आईएएस बनने का सपना अपने माता-पिता को बताया तो माता-पिता ने उसका हौसला बढ़ाते हुए उसके सपने को साकार करने बात कही. 
पिता मटकी बनाकर चलाता परिवार विष्णु कुमारी के पिता मटकी बनाने का काम करते हैं. रोज मटकी बनाकर शहर में सप्लाई करते हैं. पिता ने मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. छात्रा के पिता सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ने में होनहार थी. हमेशा पढ़ाई की बातें किया करती थी. स्कूल से आते ही पढ़ाई में जुट जाती थी.
आईएएस बनने का है सपना
पिता कहते हैं कि सुबह हो, शाम हो, केवल पढ़ाई उसका मकसद रह गया था. छात्रा की मां रामघड़ी बाई भी बताती हैं कि मेरी बेटी विष्णु प्रजापत स्कूल से आते ही छत पर पेड़ की छांव में जाकर पढ़ने लग जाती थी, नींद भी बहुत कम लेती थी और पढ़ने में ही उसका ध्यान था. वह आईएएस बनने का सपना देख कर पढ़ाई किया करती थी.
मां बताती हैं कि उसने कभी भी बेटा बेटी में फर्क नहीं समझा, जैसा बेटा था, वैसे ही बेटी थी. दोनों को समान नजरों से देखकर बेटी के सपने साकार करने में जुड़ गए थे. सत्यनारायण प्रजापत के दो बेटियां और दो बेटे हैं. बड़ी बेटी भी होनहार है और बांसवाड़ा जिले में बीएसटीसी की पढ़ाई कर रही है
 12वीं की इस टॉपर लड़की का कटा सिर्फ एक नंबर,

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...