ad

Monday, May 20, 2024

कुमकुम बुलीवाल ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 96.40 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है वही बूंदी जिले में कुमकुम बुलीवाल पुत्री मनोज कुमार निवासी विकास नगर बूंदी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 96.40 अंक अर्जित कर विज्ञान वर्ग में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया
बालिका आदर्श विद्या मंदिर नैनवा रोड में अध्यनरत है
कुमकुम आगे और पढ़ लिखकर
RAS बनना चाहती है
रिजल्ट के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का पता लगा हुआ है कुमकुम रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती है छात्रा ने अपने माता-पिता व गुरुजनों का सफलता का श्रेय दिया है
छात्रा का RAS बनने का सपना है
छात्रा ने बताया कि उसने RAS बनने का सपना अपने माता-पिता को बताया तो माता-पिता ने उसका हौसला बढ़ाते हुए उसके सपनों को साकार करने की बात कही
छात्र के पिता मनोज खटीक ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ने में होनहार थी हमेशा पढ़ाई की बातें किया करती है स्कूल से आते ही पढ़ाई में जुट जाती है
फिलहाल परिवार वह मोहल्ले वासियों में खुशी का माहौल है एवं बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...