ad

Monday, May 20, 2024

तरन्नुम अंसारी ने 94,40 अंक लाकर किया विद्यायल का नाम रोशन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) मिस्त्री की बेटी ने किया नाम रोशन
माता पिता और गुरुओ का रहा योगदान तस्मिया अंसारी आश्मा नफीस अहमद मम्मी तरन्नुम अंसारी तिलक विधा पीठ स्कूल 94,40 % अंक के साथ किया नाम रोशन किया 
 तस्मिया ने बताया कि इस सफलता के पीछे माता पिता औए गुरुजनों जावेद अहमद परवेज अहमद स्कूल मेनेज्म को के दिया स्कूल की छत्रा फरहीन निशा मोहम्मद रफीक मम्मी नीलोफर 
92.80 %के साथ स्कूल में दुसरे स्थान पाप्त किया स्कूल के 19 छात्रों में से सभी पथम शेणी में पास हुए इस मौके पर विद्यालय के सभी स्टाफ ने माला और मिठाई खिला कर खुशियां मनाई

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...