ad

Sunday, May 5, 2024

मानव सेवा समिति के अर्जुन कहार ने 7वीं बार रक्तदान कर बचाया गंभीर बीमार मरीज का जीवन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती खून की कमी से गंभीर बीमार मरीज दीपक वर्मा को एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की सख्त जरूरत थी
मरीज के साथ रक्तदान करने वाला कोई उपलब्ध नहीं होने की सूचना पर मानव सेवा समिति के रक्तवीर अर्जुन कहार ने बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान कर गंभीर बीमार मरीज दीपक का जीवन बचाया
रक्तदान कर अर्जुन कहार ने कहा कि मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान एक बहुत ही सराहनीय पहल है इसके तहत हर दिन किसी न किसी जरुरत मंद मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है और पिछले 8 वर्षो में अब तक 7 हजार से अधिक मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया जा चुका है
बूंदी ब्लड बैंक सहित राज्य के अन्य जिलों के बल्ड बैंक में से भी जिन मरीजों के लिए रक्तदान करने वाला कोई उपलब्ध नहीं होता है उन जरूरत मंद मरीजों के लिए रक्तदान करवा कर हर दिन मरीजों का जीवन बचाया जा रहा है
मुझे खुशी है आज मैंने समिति से जुड़कर सातवी बार रक्तदान किया है और आगे भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करता रहूंगा
वर्तमान में भयंकर गर्मी की वजह से रक्त की भारी कमी हो रही है इसलिए सभी युवाओं से निवेदन है कि जिनको रक्तदान किया 3 महीने हो चुके हैं वह युवा मानव सेवा समिति के माध्यम से बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें जिससे की जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध करवा कर हम उनका जीवन बचा सके
इस दौरान समाजसेवी रवि कुमार सोनू डगोरिया,सूरज राठौर रमेश चंद्र मुकेश वर्मा सोहन आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...