ad

Saturday, May 4, 2024

जेसीआई बूंदी ऊर्जा की पूर्व अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने अपना जन्मदिन 50 निराश्रित बच्चों के साथ मनाया


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जैसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा टैगोर बाल आश्रय के 50 निराश्रित बच्चों को एक निजी होटल में भोजन कराने ले जाया गया यह कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष श्वेता भंडारी के जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा रखा गया इस तरह के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर सभी बालकों के चेहरे पर उत्साह एवं खुशी का नजारा था इसके अतिरिक्त वहां उपस्थित बाल टैगोर के स्टाफ को सम्मानित कर उन्हें सम्मान चिन्ह भेट किया सभी बच्चों ने मिलकर जन्मदिन का आनंद लिया केक कटिंग कराई एवं समाज को एक नए तरीके से सेलिब्रेशन करने का संदेश दिया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मेघा नुवाल सचिव प्रियंका काल्या मुंदडा उपाध्यक्ष अनुपम जैन, प्रियंका जाजू पूर्व अध्यक्ष अनुकृति विजय, नंदिनी विजय साधना न्याति, ख्याति भंडारी एवं सदस्य नीतिका माथुर उमा महेश्वरी जूनियर जैसी प्रीत भंडारी एवं राज भंडारी मौजूद रही

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...