बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी 3 मई। राजा महाराजाओं के जमाने में सोने की मोहरे होती थी लेकिन अदालत परिसर में अधिवक्ताओं की मोहरे भी किसी सोने की मोहरों से कम नहीं होती। अभिभाषक परिषद के मीडिया प्रभारी अंचल राठौर ने बताया कि अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने 5 साल पहले उनकी नोटरी की मोहरे थी जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था। जिसकी कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी। चंद्रशेखर शर्मा एडवोकेट अदालत परिसर सहित उनके ऑफिस में नोटरी किया करते थे। आज अचानक चंद्रशेखर शर्मा को जब किसी से सूचना मिली कि उनकी चुराई हुई नोटरी की मोहरों से कोई उनका दुरुपयोग कर रहा है तो उन्होंने उसे रंगे यहां तो पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवरकर चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की रिपोर्ट दी। सिटी कोतवाली के पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जावेगी। अभिभाषक परिषद के सचिव संजय कुमार जैन सहित कई पदाधिकारी अधिवक्ताओं में इस बात का भयंकर रोष है। सभी ने कोतवाली में पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है और चोर के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई करने की मांग की है मोहर से 6 सालों से कहां-कहां की नोटरी की हे सारा हिसाब किताब के बारे में चोर से पूछताछ कर खुलासा करने की मांग की है
No comments:
Post a Comment