ad

Monday, April 29, 2024

अपना मित्र परिषद स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण 10 वर्षो में AMP ने शिक्षा के छेत्र में रचा इतिहास

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) अपना मित्र परिषद खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने कहा की 29 अप्रैल को अपना मित्र परिषद स्थापना दिवस पर मैं पूरे भारत की AMP टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ। 10 वर्ष पूर्व जो AMP रूपी पौधा लगाया गया था जो आज आप सभी की तन-मन-धन से समर्पित भाव से की गई मेहनत से विशाल वटवृक्ष बन चुका है। जिसके सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहे है। आप सभी की मेहनत अब रंग लाने वाली है अपना मित्र परिषद आज जिस स्तर पर है उसके लिए समाज के सभी भामाशाहों के सहयोग रूपी आशीर्वाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, अतः हम AMP परिवार सभी भामाशाहगण को कोटि कोटि प्रणाम करते हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही साथ अपना मित्र परिषद को पूरे भारतभर के समाज के अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजबंधुओं,नारी शक्ति,अभिभावकों, युवाओं ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगरूपी भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर इसे सींचा है जिसके कारण ही AMP की प्रत्येक गतिविधि (ऑफलाइन व ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा, प्रतिभा सम्मान समारोह द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन, केरियर गाइडेन्स सेमिनार प्रशासनिक अधिकारियों से उचित मार्गदर्शन, ऑनलाइन प्रशासनिक सेवा सेमिनार, निःशुल्क कोचिंग, 18 AMP पुस्तकालय स्थापना कर स्टूडेंटस को अध्ययन हेतु निःशुल्क बुक्स अवेलेबल कराना,, लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु निःशुल्क सीट, IAS RAS कोचिंग फीस जमा करवाना, RAS ऑनलाइन कोचिंग कोर्स अवेलेबल कराना, प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को बुक्स भेजना, विभिन्न परीक्षाओं में देशभर में स्टूडेंट्स के रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करवाना, प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से स्टूडेंटस व कार्मिकों की समस्याओं का निवारण करवाना इत्यादि शैक्षणिक गतिविधियों) का सफल संचालन हो पाया है। आप सभी का कोटि कोटि आभार AMP के मिशन से देशभर के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने विश्वास कर स्वीकार किया इसके लिए सभी स्टूडेंट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनन्दन करते है। AMP सदैव समाज के स्टूडेंट्स के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। समाज के सहयोग से स्टूडेंट्स की हरसम्भव मदद कर विद्यार्थियों को उनकी तय मंजिल तक पहुचाने में तत्तपर रहेगा। हम समाज के सभी समाजबंधुओं, भामाशाहों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभावकों, नारी शक्ति, युवाओं से करबद्ध निवेदन करते है कि आप अपना सहयोगरूपी आशीर्वाद अपना मित्र परिषद पर युहीं बनाए रखें जिससे AMP टीम हर कदम नई ऊर्जा व जोश के साथ समाज की शैक्षिक उन्नति मिशन को और तीव्रता प्रदान कर सकें। अपन सब मिलकर समाज की प्रतिभा प्रोत्साहन व जरूरतमंद प्रतिभाओं की यथासंभव मदद का अभियान ऐसे ही अनवरत संचालित करते रहें पुनः AMP की राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी सहित देशभर के गांव गांव ढाणी ढाणी में समर्पित भाव से सेवारत प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई देते हुए व आभार प्रकट करता हूँ। तथा समाज के सभी आदरणीय भामाशाहों व AMP को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, नारी शक्ति, युवाओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते है खोईवाल ने कहा की देशभर के समाज बंधुओ से निवेदन की इसी प्रकार समाज को शिक्षण क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए समाज में शिक्षा क्रांति लाने के लिए समाज के युवाओं को आईएएस आईपीएस सरकारी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मदद करते रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...