बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
नृसिंह जयंती के अवसर पर 21 मई मंगलवार को तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर नृसिंह लीला का मंचन हुआ, हिरण्यकशिपु एक दैत्य था जिसकी कथा पुराणों में आती है। उसका वध विष्णु अवतारी नृसिंह भगवान द्वारा किया गया। इसका भी यह मंचन हुआ। श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए आज तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर नृसिंह लीला का मंचन हुआ तथा नरसिंह लीला मंचन में भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्यपु वध करके भक्त प्रहलाद को आशीर्वाद दिया।समिति के महामंत्री अजय नुवाल, उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद विजय शंकर टेलर ने बताया की श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोचार के साथ पंचामृत से स्नान करवाया तथा नए वस्त्र धारण करवा कर श्रृंगार किया । समिति के संरक्षक गणेश दत्त व्यास ने बताया कि पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी एवं पंडित सीताराम शर्मा द्वारा नृसिंह लीला कर रहे पात्र पंडित श्याम शर्मा को भगवान के स्वरूप के वस्त्र धारण करवा कर उनकी पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर लीला मंचन के लिए रवाना किया जहां उन्होंने हरनाकश्यप का पात्र राजू सोनी बने । इस अवसर पर हीरणा कश्यप का वध हुआ । समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक महामंत्री अजय नुवाल एडवोकेट एव पदाधिकारियों ने बूंदी की जनता जनार्दन से नृसिंह लीला मंचन में शामिल होकर कलाकारों एवम समिति का उत्साह वर्धन किया उसके लिए समिति ने सभी का आभार प्रकट किया ।
इस इस अवसर पर शहर के गणमान्य कौशल शर्मा ,राजेश शेरगड़िया,प्रदीप जोशी, एडवोकेट सुमित पारीक,कर्मचारी नेता सुमित शर्मा,प्रवीण नामां,आलोक बाबा,पुजारी दाऊ दयाल मंदिर अमित शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा इत्यादि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment