राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कल विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी हुआ जिसमे बूंदी जिले में विज्ञान वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान साइंस एकेडमी कोचिंग से रहा। प्रथम स्थान देवेंद्र कुमार शर्मा 96.80%(PCB) द्वितीय स्थान कुमकुम बुलीवाल(PCM) 96.40% तृतीय स्थान 96.20%(PCM)रहा है
देवेंद्र शर्मा के पिताजी गांव में पंडिताई का कार्य करते हैं किराए का रूम लेकर बूंदी में रहा और साइंस एकेडमी की रेगुलर टेस्ट सीरीज और समय पर कोर्स की वजह से विज्ञान वर्ग में बूंदी जिले में प्रथम स्थान हासिल कर पाया10th में 90.50%अंक थे 12th में बड कर 96.80% हुए
कुमकुम बूलीवाल के पिताजी शिक्षक हैं सामान्य परिवार से आते है साइंस एकेडमी कोचिंग का समय पर सिलेबस कंप्लीट होने से रिवीजन करने के लिए अच्छा समय मिल गया इस वजह से अच्छा परिणाम रहा और बूंदी जिले में विज्ञान वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया
सुनील नगर गरीब परिवार से आते हैं पिताजी गांव में मजदूरी करते हैं नियमित कक्षाएं टेस्ट सीरीज और समय-समय पर शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण अच्छे प्रतिशत अंक हासिल किए और विज्ञान वर्ग में बूंदी जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया
10th में 88.00%थी अब 12th में बडकर 96.20%हुए है
साइंस एकेडमी के डायरेक्टर पंकज गुर्जर ने बताया कि पहले वर्ष में ही जिले की पहली दूसरी तीसरी मेरिट देना बहुत गर्व की बात है विद्यार्थियों में खूब मेहनत करी है उसके साथ-साथ यहां के शिक्षकों ने भी अच्छे मेहनत करी है और उसी के अनुरूप उन्होंने परिणाम पाया है।
No comments:
Post a Comment