ad

Saturday, June 1, 2024

रक्तदान करने से किसी का जीवन बचता है तो गर्मी रुकावट नहीं बनती जेसीआई एलिगेंस के रक्तदान शिविर में 23 लोगों ने किया

राजेश खोईवाल
कोटा (राजस्थान टीवी न्युज)
रक्तदान करने से किसी का जीवन बचता है तो गर्मी रुकावट नहीं बनती जेसीआई एलिगेंस के रक्तदान शिविर में 23 लोगों ने किया रक्तदान कोटा में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और ब्लड बैंक बार-बार रक्तदान करने की अपील कर रहे हैं, ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए टीम जीवनदाता एवं जे सी आई कोटा एलिगेंस के संयुक्त तत्वावधान में अपना ब्लड सेंटर तलवंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेवा कर उदारण पेश करने वाले रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जेसीआई एलिगेंस की अध्यक्ष समता जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर में 23 लोगोें ने रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वालों में जय मिनेष यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट, एक ही परिवार के तीन व्यक्ति और टीम जीवनदाता के सह संयोजक नितिन मेहता द्वारा रक्तदान किया गया। सचिव दीपमाला जोशी ने बताया कि रक्तदान करने वालों का जोश इस प्रचंड गर्मी में भी कम नहीं था, रक्तवीरों ने कहा कि रक्तदान करने से किसी का जीवन बचता है तो गर्मी रुकावट नहीं बन सकती। गर्मी तो केवल एक बहाना है, इसका महत्व जब पता चलता है जब अपने किसी को रक्त की आवश्यकता होती है, तब ना ही गर्मी लगती है और ना ही दिन रात देखे जाते हैं, इसलिए हम सभी को यही सोच के साथ रक्तदान कर ना चाहिए की हमारा अपना जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। इस अवसर पर एलिगेंस की अध्यक्ष समता जैन, सचिव दीपमाला जोशी, कोषाध्यक्ष अनुराधा चौधरी के अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष सुप्रिया मंडलोई, याशिका विजय व डॉ मेघना शेखावत का विशेष सहयोग रहा।

–इनका रहा रक्तदान में योगदान
नितिन मेहता, दीपक दीक्षित, रितेश अग्रवाल, विभोर जैन, नवीन चौहान, योगेंद्र नाथवत , अनिकेत, सत्यवीर सहारण, राहुल,धर्मवीर, मनोज , गिरिराज, कुलदीप, लक्ष्मण, दुर्गेश।दाधीच, नीरज मीना, सुरेंद्र, डॉ कुलदीप कुमार, दुर्गालाल, दीपक , जय प्रकाश , जगदीश

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...