ad

Saturday, June 1, 2024

डॉ अनिल सैनी ने गुड़गांव मे एंडोस्कोपी की फेलोशिप की प्राप्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
डॉ अनिल सैनी ने फेलोशिप प्राप्त की 
   गुड़गांव मे डॉ अनिल सैनी ने endoscopy की फेलोशिप प्राप्त की
Endoscopy मे पेट में छाले, लगातार ऊपर की तरफ पेट दर्द,
खून की उल्टी होना, पेट का कैंसर,
आहार न ली मे खाना नहीं उतरना 
बार बार खट्टी उल्टी आना, पेट में जलन होना, रात को अचानक से उल्टी आना, आदि तरह की बीमारियों मे endoscopy के द्वारा ही रोग का पता लगाया जा सकता है 
 The Medicity गुड़गांव के द्वारा ये फेलोशिप डॉ अनिल सैनी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान की गई है 
बूँदी की जनता को इससे बूँदी मे ही diagnosis करवाने मे मदद मिलेगी
इससे पहले डायग्नोसिस होने पर मरीजों को कोटा किया जाता था रेफर

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...