राजेश खोईवाल अलवर (राजस्थान टीवी न्यूज)अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोटपुतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ सदर थानाधिकारी राजेश कुमार और उसके रीडर अजीत सिंह को आईफोन प्रो मैक्स (iPhone Pro Max) लेते हुए ACB की टीम ने दोनों को पकड़ लिया, थाने की रीडर ने 15 हजार रुपए बाद में लेने की बात कही थी। थानाधिकारी और रीडर ने फरियादी से रिश्वत में डेढ़ लाख का आईफोन और 15 हजार रुपए नगद मांगे थे। थानाधिकारी व रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ़्तार एसीबी की टीम जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही लैपटॉप समेत अन्य दस्तावेज भी चेक किया जा रहे हैं। एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थानाधिकारी और रीडर के बैंक अकाउंट चेक किए जाएंगे। आमतौर पर रिश्वत में लोग पैसे मांगते हैं, लेकिन थाना अधिकारी ने रिश्वत में आईफोन मांगा। थानाधिकारी ने आईफोन किसके लिए लिया और अपने परिवार में किसको गिफ्ट देना चाहता था, इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरुग्राम में रियल स्टेट कंपनी का डायरेक्टर है। उसकी कंपनी से करीब एक करोड़ का फ्रॉड किया गया था। इसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया था। लेकिन थानाधिकारी और रीडर उल्टा उसे ही इस मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। एसीबी की कार्रवाई के बाद थाना अधिकारी और रीडर मीडिया के कैमरे से मुंह छुपाते हुए नजर आए। इससे पहले थानाधिकारी सरुण्ड कोटपुतली, भिवाड़ी के चोपनकी, महिला थाने में तैनात रहा है।
एएसपी सुनील सिहाग ने बताया कि रीयल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर को ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी बनाने की धमकी देकर बहरोड़ थाने के थानाधिकारी राजेश कुमार और उनके लीडर अजीत सिंह ने आईफोन प्रो मैक्स और 15 हजार रुपए की डिमांड की। डिमांड पूरी नहीं करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। थाना अधिकारी और रीडर लगातार उन पर दबाव बना रहे थे और धमकी दे रहे थे।
No comments:
Post a Comment