बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि ऑपरेशन के लिए अनजान मरीज को ओ नेगेटिव रक्त की जरूरत होने पर रक्तवीर वर्धन विजय ने कोटा से आकर तीसरी बार दुर्लभ ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया खून की कमी से गंभीर बीमार मरिज को एक यूनिट ओ नेगेटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी
बूंदी ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी की वजह से कल से ही मरीज के परिजनों को दुर्लभ बल्ड ओ नेगेटिव रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था
जिसकी राजेश खोईवाल को फोन कर सूचना दी गई
खोईवाल द्वारा ओ नेगेटिव के रेगुलर रक्तदाता वर्धन विजय को फोन कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया जिस पर रक्तवीर वर्धन विजय ने कोटा से बूंदी आकर अपना दुर्लभ ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया
रक्तदान कर वर्धन विजय ने कहा कि जैसे ही मुझे सूचना मिली कि किसी अनजान मरीज को ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत है मैने तुरंत कोटा से आकर मानव सेवा समिति रक्तदान महादान अभियान के तहत अपना दुर्लभ ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव रक्तदान किया है
और मुझे खुशी है कि मेरे रक्तदान करने से किसी अनजान मरीज को जीवन दान मिलेगा।
आगे भी जरूरत पडने पर रक्तदान करता रहूंगा
वर्तमान में बूंदी ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो रही है युवाओं से निवेदन है कि बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें जिससे जरुरत मंद मरीज को रक्त उपलब्ध करवा कर मरीज का जीवन बचाया जा सके
इस दौरान नारायण सिंह हाड़ा, गौरव विजय,रवि कुमार, सूरज राठौर, पत्रकार राजकुमार राठौर, सोनू डगोरिया, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment