ad

Monday, June 3, 2024

रक्त दानवीर राजेश खोईवाल का किया सम्मानखिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास से सफलता जरूर मिलती है,खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी 3 जून 2024 जिला बैडमिंटन संघ के चल रहे बच्चो के निशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण समर कैंप में आज अंतर्राष्ट्रीय रक्त दानवीर राजेश खोईवाल का बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट,सचिव गुरुदत्त शर्मा ने शटल भेट कर श्री राम दुपट्टा धारण कराके सम्मान किया वही खोईवाल ने शिविर में मौजूद सभी बच्चों को बैडमिंटन संघ द्वारा निर्मित सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट में लगाए निशुल्क समर कैंप में अच्छी दक्षता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए बैडमिंटन संघ द्वारा बूंदी में प्रथम बनाए गए सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट के कार्य की प्रशंसा की वही रक्तदान के महत्व को बच्चों को समझाते हुए बताया किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को हमें रक्तदान करके उसका जीवन बचाना चाहिए जब आप इस देश के जिम्मेदार नागरिक बन जाए तब इस कार्य को अपने जीवन में अमल करने का प्रयास करें यही सच्ची समाज सेवा है। मेने अब तक 66 बार रक्त देकर इस पुण्य को कमाया है।
संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने खोईवाल को बूंदी ही नहीं बल्कि एक देश की धरोहर बताते हुए उनके द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ रक्तदान आंदोलन और सामाजिक सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए शिविर में आकर बच्चो को आशीर्वाद देने के लिए उनका आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर समाज सेवी रवि कुमार प्रशिक्षक मुकेश दाधीच ,आशीष गुप्ता, शक्ति तोषनीवाल, सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...