बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी,मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि मानव सेवा समिति के रक्तवीर बूथ नंबर 1 अध्यक्ष हेमंत सैनी ने 36वी बार एबी पॉजिटिव रक्त का दान कर बचाई खून की कमी से गंभीर बीमार महिला मरीज का जीवन, बूंदी निजी हॉस्पिटल में एनीमिया से गर्सित गंभीर बीमार महिला मरीज माया कंवर का हीमोग्लोबिन मात्र 2 ,9 रह गया था, जिसको गंभीर बीमार हालत में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था,
जहां पर डॉक्टर द्वारा महिला का जीवन बचाने के लिए ताजा रक्त एबी पॉजिटिव की सख्त जरूरत होना बताया, मरीज के परिजन कल से ही एबी पॉजिटिव का रक्तदाता ढूंढने में लगे थे लेकिन एबी पॉजिटिव रक्तदाता उपलब्ध नहीं होने पर काफी परेशान हो रहे थे जिस पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल से फोन कर मदद करने को कहा, जिस पर खोईवाल ने समिति से जुड़े एबी पॉजिटिव रक्तदाताओं से संपर्क करने पर बालचंद पाड़ा निवासी बूथ अध्यक्ष हेमंत सैनी जो की एबी पॉजिटिव रक्तदाता है जिसने बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर 36वीं बार रक्तदान कर गंभीर बीमार महिला को रक्त उपलब्ध करवा कर जीवन बचाया रक्त मिलने पर मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली एवम एबी पॉजिटिव रक्त चढ़ाने पर
महिला मरीज माया कंवर की हालत में सुधार हुआ है
बूंदी के मरीजों के लिए मानव सेवा समिति रक्तदान महादान अभियान संजीवनी की तरह जीवनदान देकर मरीजों को लाभ पहुंचा रहा है
मानव सेवा समिति के रक्त वीरों का भीषण गर्मी में भी रक्तदान कर जीवन बचाने का जज्बा कम नहीं हो रहा निरंतर बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर जिन मरीजों को रक्त नहीं मिलता है,या रक्तदाता उपलब्ध नहीं होता है उनके लिए रक्तदान कर मरीजों का जीवन बचा रहे हैं
इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा, रमेश चंद आजाद, समाजसेवी रवि कुमार,सोनू डगोरिया, शहर अध्यक्ष सूरज राठौर, सोहन कासौटिया हनुमान आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment