ad

Wednesday, June 5, 2024

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा से विजय होने पर मनाई खुशियां

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 जिला बूंदी ग्राम खटकड़ में भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद को नगीना लोकसभा चुनाव में 1 लाख 51 हजार 443 वोटो की बंपर वोटो से जीत नए अंबेडकर वादी युग की पहल की इसी खुशी में आजाद समाजवादी पार्टी बूंदी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा द्वारा बाबा साहब चोक पर बाबा साहब अम्बेडकर तस्वीर पर माला पहना फटाके फोड़ भीम आर्मी जिंदाबाद चंद्र शेखर आजाद जिंदाबाद के नारे लगा मिठाई खिलाकर सभी स्थानीय निवासी और भीम आर्मी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...