ad

Sunday, June 30, 2024

रोटरी सत्रारंभ कार्यक्रम पर आज संभालेगे पदभार

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)। रोटरी क्लब  के प्रेसिडेन्ट रोटे. महेश पाटोदी एवं सेक्रेटरी रोटे. सुरेश जागेटिया नव सत्र का कार्यभार 01 जुलाई, सोमवार को ग्रहण करेगें इस अवसर पर प्रातः 7ः30 बजे खोजागेट गणेश जी मंदिर  में श्री गणेश पूजन एवं अन्नक्षेत्र हेतु अनुदान के पश्चात् 8ः00 बजे पं0 बृजसुन्दर शर्मा, सामान्य चिकित्सालय में डॉक्टर्स-डे के अवसर पर चिकित्सकों को उनके द्वारा समाज एवं देश दी जा रही सेवाओं हेतु सम्मान किया जावेगा इसके बाद प्रातः 10ः00 बजे रोटरी सामुदायिक भवन बाईपास रोड़  पर सी.ए.-डे के अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेट्स एवं टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े व्यक्तियों का सम्मान किया जावेगा कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ होगा।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...