बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
रोटरी क्लब मार्तंडम हनीसिटी की ओर से स्व, सुगादेव की स्मृति में करुंगल नगर में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया प्रतियोगिता में विजेताओं को स्व, सुगादेव की पत्नी मिनु सुगादेव ने पुरस्कार दिए कार्यक्रम विधायक रूबी आर मनोहरन विषष्ट अतिथि रही
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के नेताओं और सदस्यों ने भाग लिया और खेल प्रतियोगित के बारे में प्रकाश डाला..
द्वितीय पुरुस्कार केवी जूड देव को मिला जिन्होंने हाथ की कुश्ती प्रतियोगिता जीती और इंटरनेशनल सोशल मोटीवेटर कर्नल विनोददेवराज को उनकी उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए।
रोटरी क्लब की ओर से पुरस्कार प्रदान किये गये।
सभी विजेताओं को पुरस्कार मिलने पर व समाजसेवी ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट कर्नल विनो देवराज को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है
No comments:
Post a Comment