ad

Tuesday, June 11, 2024

MSSC ने 9 लाख की लागत का 11वाँ घर बनाकर लाभार्थियों को सौंपा

राजेश खोईवाल
बूंदी राजस्थान (राजस्थान टीवी न्युज)
MSSC का 11वाँ घर खोला गया और लाभार्थियों को सौंपा 
केरल के तिरुवनंतपुरम के पास तनवाचापुर में कैंसर से पीड़ित परिवार से ताल्लुक रखने वाली और अपनी आजीविका खो चुकी अल्फोंसा नाम की एक गरीब बहन के लिए 9 लाख रुपये की लागत से एक घर बनाया गया था। 
घर का उद्घाटन एमएसएससी (माननविलई स्पोर्ट्स एंड सर्विस क्लब के अध्यक्ष कर्नल वीनो देवराज) ने किया।
इस अवसर पर एमएसएससी के सदस्य 
आरोग्यराज, वीजी, ने भाग लिया। और यूट्यूबर नितिन और करुंगल मिस्टर जॉर्ज, जस्टस अमिरथियन, कप्पियारा रायप्पन, जोशुआ, रेनिटस, अम्सी ऐलकुमार, रेमजीस और जीके ग्रेनाइट के मालिक कन्नन ने भाग लिया और बात की।
इस सेवा के लिए बुजुर्गों और समुदाय की ओर से एमएसएससी के सदस्यों को बधाई और सराहना दी जाती है।
गौरतलब है कि यह एमएसएससी संस्था भारत के अलावा विदेशों में भी कई सेवाएं मुहैया करा रही है.
कर्नल विनोददेवराज और गांव के लोगों की ओर से भाग लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...