ad

Sunday, June 9, 2024

भारत भूटान नेपाल समरसता अवार्ड से सम्मानित होंगे राजेश खोईवाल,,,,G3 समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे बूंदी के राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
मानव सेवा समिति के विधिक सलाहकार एडवोकेट रमेश चंद ने बताया की राजधानी जयपुर में आयोजित G3 समरसता सम्मेलन में बूंदी से मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल शामिल होंगे, और भारत नेपाल भूटान समरसता सम्मेलन में तीनों देश के आपसी समन्वय को बढ़ाने के लिए अपने विचार रखेंगे, G3 सम्मेलन में रक्तवीर राजेश खोईवाल को रक्तदान, मानव सेवा व बेजुबान जीवो की सेवा करने जेसे सराहनीय कार्य करने पर भारत भूटान नेपाल समरसता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा
राजेश खोईवाल ने बताया की भारत की प्रतिष्ठा शक्ति पंचशील को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच, एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित G3 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में एक सांस्कृतिक शिष्टमंडल स्व पोषित वित्तीय व्यव योजना के अंतर्गत जयपुर से भूटान के लिए प्रस्थान करेंगे
इस अवसर पर मंच की चयन समिति ने
महननिय एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों को
विशिष्ट कार्य योजना को मृत रूप देने के लिए आमंत्रित किया है
भारत- भूटान - नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं विचार प्रजेटेंशन 2024 दिशा- निर्देश,
नियम, आचार संहिता अध्यन करने हेतु प्रेषित है
1. राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्जोनाईजेशन के संयुक्त तत्वाधान में भारत-भूटान नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन जयपुर शहर में भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्वान्त को वैश्विक स्तर पर पहुचाने के लिए किया जा रहा है।
2. स्व0 पोषित वित्तिय व्यय योजना के अन्तर्गत आयोजित सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक
कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, 
भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पर पद स्थापित
हो, 
भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के
उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रो का नैतिक समर्थन की आशा में प्ररेरित अभियान, 
अयोध्या में संयुक्त राष्ट्र संघ
का मुख्यालय हो,
श्री विवेक रामा स्वामी भारतीय उद्योगपति अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र संघ का नेतृत्व
मिलने जेसी कार्य योजना को मूर्त रूपे देने, कार्य निष्पादन में नैतिक समर्थन, सहयोग 
 इण्डो-नेपाल समरसता आर्गनाईजेशन द्वारा समरसता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है
3. सम्मेलन एवं भारत-भूटान समरसता सोशल मिशन यात्रा को 22 राष्ट्रो भारत, नेपाल, भुटान,
अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रेट्रिया, क्रोएशिया, फिनलैण्ड, तुनिशियाँ, जर्मनी, ईराक, इजराईल,
मैकड़ोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल डेनिश, श्रीलंका, मालदीव ने
अपना नेतिक समर्थन प्रदान कर रखा है ।
4. सम्मेलन मे.प्रतिभाओ का मंच पर भारत नेपाल भूटान समरसता उत्साह वर्द्वन अवार्ड, अभिनन्दन पत्र, शाफा, शॉल, स्मृति चिन्ह फोल्डर, श्रीफल
द्वारा सम्मान किया जायेगा यह सेवा है दावा नही समस्त निर्णय मंच का सर्व मान्य रहेगा।
5 प्रतिभाये शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाजसेवा,
औद्यौगिक क्षेत्र, प्रशासनिक, राजनेतिक क्षेत्र, अन्य क्षेत्र में क्षेत्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप मे कार्य
करने वाले व्यक्तियों का चयन होगा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...