बूंदी (राजेश खोईवाल न्युज)
अधिवक्ता रमेश चंद (आज़ाद) ने बताया की अदालत परिसर बून्दी में वकालत का कार्य करता हैं तथा आज दिनांक 08-06-2024 को दिन के 12.23 पर राकेश सुमन (मोबाईल नंबर-8302416428) आत्मज खेमराज जाति माली निवासी देवपुरा जिला बून्दी ने रमेश चंद (आज़ाद) एडवोकेट के मोबाईल नंबर 9664387645 पर फोन करके माँ-बहिन की गंदी गंदी गालियां निकासी और कहा कि तू कहा हैं, तू अदालत बून्दी में आ तो रमेश चंद (आज़ाद) एडवोकेट अदालत बून्दी में 1.30 आया-इतने में ही उक्त मुलजिम मोटर साईकिल पर सवार होकर आया जो मुझे अदालत परिसर बून्दी में पी.पी. ओफिस के पास मिला, जो अपने हाथ में बटनदार चाकू लेकर अदालत परिसर बून्दी में आया व माँ-बहिन की गाली गलोच करते हुये कहा कि तू मेरी बहिन राजलक्ष्मी के दहेज के मुकदमे व धारा 9 हिन्दू मैरिज एक्ट व घरेलू हिंसा की कार्यवाही की फाईल दे तो मैंने आते ही उसकी फाईल देदी तो उक्त मुलजिम ने माँ-बहिन की गंदी-गंदी गालियां निकाली तथा लातो हाथो से मुझ प्रार्थी के साथ मारपीट की तथा अपनी जेब में से चाकू निकाल कर रमेश चंद (आज़ाद) एडवोकेट की हत्या करने को आमादा हुआ तथा वकील की जाति रेगर होने से वकील को जातिगत अपशब्द डेढया डेढया कह कर अपमानित किया और कहा कि डेढया तू तो वकील नहीं हैं केटर्स बन जा तथा उसने कहा कि मैंने पहले ही 16 मर्डर कर रखे हैं अब 17वां मर्डर तेरा ही होगा, देखता हूं तू अदालत में कैसे बैठता हैं। उस समय मुझ वकील ने बड़ी मुश्किल से मुलजिम से अपना बीच-बचाव किया, नहीं तो मुलजिम अनहोनी घटना कारित कर देता
No comments:
Post a Comment