ad

Wednesday, July 10, 2024

राज्य का बजट सभी वर्गों में सौगात के साथ लाभकारी व आशानुरूप रहा , अंचल राठौर

राजेश खोईवाल
बूंदी (मातृभूमि न्यूज)
बून्दी 10 जूलाई। भारतीय जनता पार्टी बूंदी जिला पूर्व जिला प्रवक्ता अंचल राठौर ने राजस्थान विधानसभा में उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने राज्य का पहला पूर्ण बजट पेश किया जो जनता के लिए ऐतिहासिक योजनाओं छात्रों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो के अवसरों की सौगात के साथ लाभकारी व आशानुरूप रहा है। पूर्व जिला प्रवक्ता अंचल राठौर ने बताया कि राजस्थान बजट में धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार कार्य योजना में केशवराय पाटन के भगवान केशव मंदिर का मंदिर शामिल, इंद्रगढ़ बीजासन माता मंदिर पर रोप वे की घोषणा ऐतिहासिक फैसला है। आठवीं, 10वीं एवं 12वीं में मेरिट में आने वाले छात्रों को मिलेगा टैबलेट साथ में इंटरनेट कनेक्शन वरदान साबित होगा। अंचल राठौर ने बताया कि बजट में बून्दी के लिए महत्वपूर्ण तुलसी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...