बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कर्नल विनो देवराज ने करुंगल प्रीमियर लीग बल्लेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए
करुंगल युवाओं द्वारा आयोजित करुंगल #प्रीमियर_लीग #क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज दिनांक 07/07/24 को सुबह किया गया।
ये मुकाबले आज सुबह से शाम तक हुवे जिसमे छह टीमों ने भाग लिया और खेला
(मिश्रित इलेवन, राइजिंग इलेवन टीम 666, चेन्नई6000028, नई दुनिया और ओलाविलाई)
यह क्रिकेट मैच बहुत ही रोमांचित और अच्छा चला.
चेन्नई 600028 ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
समाज सेवी कर्नल विनो देवराज ने उन्हें 5 हजार रुपये की ट्रॉफी प्रदान की समारोह में अथिति रहे पंचायत अध्यक्ष जनो एवं एमएसएससी सदस्य बर्गिन ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी और जश्न मनाया गौरतलब है कि पूर्व एमएसएससी सदस्य सुजीत भी क्रिकेटर हैं
कार्यक्रम का आयोजन विनोद डेनियल द्वारा करवाया गया था
No comments:
Post a Comment