ad

Saturday, July 6, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने टैरो कार्ड रीडर सोमा माहेश्वरी की भविष्यवाणी सत्य होने पर दुपट्टा पहना कर किया स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद सीपी जोशी जी के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीतने पर मतदाता अभिनंदन व आभार कार्यक्रम इन्द्रा प्रियदर्शीनी ऑडिटोरियम, भीलवाड़ा बायपास पर आयोजित हुआ I कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता तथा अनेक विद्वान जन सम्मिलित हुए I कार्यक्रम के दौरान जोशी का चित्तौड़गढ़ के सभी व्यावसायिक संगठनों तथा अनेक संगठन ने हार्दिक स्वागत किया I
कार्यक्रम के दौरान चित्तौड़गढ़ की बहू तथा बूंदी की बेटी सोमा महेश्वरी को लोकसभा चुनाव 2024 में उनके द्वारा की गई तीनों भविष्यवाणियों के( कोटा बूंदी लोकसभा से ओम बिरला की जीतने का, चित्तौड़गढ़ लोकसभा से सीपी जोशी के जीतने का तथा नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर शपथ लेने का) सत्य साबित होने की खुशी में दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया गया I
 यह सम्मान पाकर सोमा माहेश्वरी की परिजनों में खुशी की लहर है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...