बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भारतीय युवा कांग्रेस " में राष्ट्रीय स्तर से लेकर विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक सांघठानिक पुनर्निर्माण प्रक्रिया के तहत राजस्थान युवा कांग्रेस में मंथन कार्यक्रम के दौरान बूँदी से निर्वाचित हुए यासीन कुरैशी को अपनी कुशल राजनैतिक योग्यता और संघठन में सतत सक्रियता को युवा कांग्रेस के राज्य स्तर के नेतृत्व के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणिक मानते हुए पुन: प्रदेश सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है |
लोकसभा चुनावो के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्त्वपूर्ण अग्रिम संघठन युवा कांग्रेस में गत 27 जुलाई को जयपुर में मंथन बैठक आयोजित की गयी थी जिसमे सभी निर्वाचित युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की समीक्षा की गयी जिसमे निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया एवं सक्रीय और योग्य पदाधिकारियो को पुरुस्कृत करते हुए नई जिम्मेदारियां दी गयी थी |
प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी शाहिद खान.
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर शुरा और सुधिन्द्र मुंड ने यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव यासीन कुरैशी को कुशल संघठनकरता बताते हुए संघठन के कार्यक्रमों में उनकी उपस्तिथि एवं उनकी सक्रियता की प्रशंशा की और आने वाले समय में युवाओ के हक़ की आवाज को और बुलंद करने और समाज के जरूरतमंद तबके की मदद करने के लिए निर्देशित करते हुए नियुक्ति प्रदान की |
यासीन कुरैशी उर्फ़ मुन्ना ने नयी जिम्मेदारी मिलने पर युवा कांग्रेस के राज्य नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया और संघठन को आश्वस्त किया है की जैसे पूर्व में कांग्रेस विचारधारा को पोषित किया है वैसे ही भविष्य में भी करता रहूँगा और जाती -धर्म आदि के भेदभाव के बिना हर जरुरत मंद व्यक्ति के हितो की रक्षा के लिए तत्पर रहूँगा
No comments:
Post a Comment