ad

Saturday, July 27, 2024

बांग्लादेश के वर्ल्ड लेजेंडरी ग्रैंड मास्टर्स काउंसिल द्वारा रक्तवीर राजेश खोईवाल को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल देश विदेश में बढ़ा रहे हे बूंदी का मान

(राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी,,बांग्लादेश के वर्ल्ड ऑल बुडो स्पोर्ट्स फेडरेशन व विश्व काई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स फेडरेशन व वर्ल्ड लेजेंडरी ग्रैंड मास्टर्स काउंसिल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सैक नवाब मि,बसीर अली खान द्वारा बूंदी राजस्थान भारत के समाज सेवी व रक्तवीर राजेश खोईवाल के सेवा कार्यों की सराहना करते हुवे रक्त सेवा की श्रेणी में यह प्रमाणपत्र गर्व से प्रदान किया गया है 
अध्यक्ष बसीर खान ने कहा की मार्शल आर्ट राजेश खोईवाल के द्वारा की जा रही रक्त व अन्य सेवा कार्यों में खोईवाल के द्वारा अब तक की गई कड़ी मेहनत के सम्मान में वर्ल्ड लेजेंडरी ग्रैंड मास्टर्स काउंसिल परिवार की ओर से यह प्रशंसा प्रमाण पत्र राजेश खोईवाल को दिया गया है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...