ad

Saturday, July 27, 2024

मिश्र देश ने नोबेल शांति अवार्ड 2023 से सम्मानित किए बूंदी के रक्तवीर, राजेश खोईवाल खोईवाल वैश्विक स्तर पर कर रहे हे बूंदी का नाम रोशन

(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी, मिश्र देश की ग्लोबल सुप्रीम अलाइंस फॉर हुमन राइट्स एंड वर्ल्ड पीस संस्था की अध्यक्ष वर्ल्ड पीस एम्बेसडर डॉ आईशा फिज्जा द्वारा भारत बूंदी के रक्तविर राजेश खोईवाल को नोबेल शांति अवार्ड से सम्मानित किया है
ग्लोबल सुप्रीम अलाइंस फॉर हुमन राइट्स एंड वर्ल्ड पीस संस्था की अध्यक्ष वर्ल्ड संस्था द्वारा विश्व में शांति के लिए व समाजिक सेवा कार्य करने वाले विश्व के समाज सेवियों को नोबेल शांति पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया है
भारत से बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल द्वारा की जा रही घायल मरीजों की रक्त सेवा व गरीबों की सेवा मूक पक्षियों की सेवा व अन्य सामाजिक सेवा कार्य की वजह से मिश्र देश की ग्लोबल अलायंस फॉर ह्यूमन राइट्स एंड वर्ल्ड पीस संस्था द्वारा बूंदी भारत के रक्तवीर राजेश खोईवाल को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...