महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं बागड़े, महाराष्ट्र सरकार में रोजगार और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री भी रह चुके हैं बागड़े, महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं हरिभाऊ किशनराव बागड़े, औरंगाबाद जिले के मराठा परिवार से संबंध रखते हैं हरिभाऊ किशनराव बागड़े
ओम माथुर को बनाया सिक्किम का नया राज्यपाल, गुलाबचंद कटारिया को बनाया पंजाब का राज्यपाल, कटारिया को एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ यूनियन टेरेटरी ऑफ चंडीगढ़ की भी दी जिम्मेदारी, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को बनाया असम का नया राज्यपाल, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर के राज्यपाल का भी दिया प्रभार, संतोष कुमार गंगवार को बनाया झारखंड का राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन को बनाया महाराष्ट्र का राज्यपाल,सीएच विजयाशंकर को बनाया मेघालय का राज्यपाल, के. कैलाशनाथन को बनाया पुड्डुचेरी का राज्यपाल, जिश्नुदेव वर्मा को बनाया तेलंगाना का राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्ति
No comments:
Post a Comment