बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
एमएससी ज्योग्राफी में विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक लाकर बूंदी की बेटी और नेनवा की बहु नियति शर्मा ने दो परिवारों का मान बनाया है
नियति शर्मा को महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र के कर कमल द्वारा वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा के दीक्षा समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है यह गोल्ड मेडल नियति द्वारा एमएससी जियोग्राफी में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर प्रदान किया है
नियति शर्मा बूंदी निवासी सुरेश शर्मा एवं मनीष शर्मा की पुत्री व नैनवा पत्रकार सूर्यनारायण शर्मा व गायत्री शर्मा की पुत्रवधू है
No comments:
Post a Comment