ad

Sunday, July 14, 2024

फ्रेंड्स महिला क्लब ने 151 राष्ट्र के महारथी को किया सम्मानित14 जुलाई रविवार को 151 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) फ्रेंड्स महिला क्लब ने 151 राष्ट्र के महारथी को किया सम्मानित
14 जुलाई रविवार को 151 प्रतिभाएं हुई सम्मानित
फ्रेंड्स महिला क्लब बारां की संस्थापिका अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया क्लब के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर 14 जुलाई को बारां जिला राजस्थान में इंडियन आइकन अवार्ड का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ ।
सपना गोयल ने बताया कार्यक्रम में मथुरा से रक्त मित्र फाउंडेशन के संस्थापक रविंद्र बंसल मुख्य अतिथि और जयपुर से राहुल संघवी महादेव टैक्स लिमिटेड रहे। अति विशिष्ट अतिथि, 
छीपाबड़ौद से दीपक जैन युवा व्यवसाई व समाज सेवक, बारां से नगर परिषद सभापति ज्योति पारस विशिष्ठ अतिथि, भगवती तेहलयानी अध्यक्ष लायंस क्लब अनुपमविशिष्ठ,अतिथि मृदुला मारू समाज सेविका विशिष्ट अतिथि रहे
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रचलन से हुई ।
कार्यक्रम में लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें रेखा शर्मा नई दिल्ली से विजेता रही 
सपना गोयल ने बताया इस कार्यक्रम में पंजाब, लुधियाना, वर्धा महाराष्ट्र, चंडीगढ, होशियार पुर, गांधी धाम कुच्छ, हरियाणा,नई दिल्ली,अमृतसर, बिहार,ग्वालियर,श्योपुर,भरतपुर, चूरु,बालोतरा,उदयपुर,बीकानेर, जालौर,अजमेर,भीलवाड़ा, झालावाड़,जयपुर, केकड़ी, दोसा ,झुंझनू,,बूंदी,कोटा, इटावा बारां,छीपाबड़ौद,अटरू,छबड़ा, अंता, भंवरगढ़ नाहरगढ़ , केलवाड़ा, कवाई आदि सभी जिले से सभी समाज वर्ग महिलाए एवम पुरूष को सम्मनित किया।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...