ad

Sunday, July 14, 2024

वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडियन आईकॉन अवार्ड से सम्मानित हूवे रक्तवीर राजेश खोईवाल यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका हे राजेश खोईवाल का नाम

सुरेन्द्र सिंह (राजस्थान टीवी न्यूज) बूंदी फ्रेंड्स महिला क्लब बारां की संस्थापक व संरक्षक सपना गोयल द्वारा भारतवर्ष में पर्यावरण, समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले राजस्थान सहित देश अलग अलग राज्य के 151 महारथियों का सम्मान किया है जिसमे बूंदी की रक्तविर राजेश खोईवाल, रक्तविर शिवराज बैरागी,बल्ड डोनर राम लक्ष्मण मीना को
 इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडियन आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया है
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और गणेश जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, मुख्य अतिथि रविंद्र बंसल मथुरा, राहुल संघवी जयपुर, दीपक जैन अति विशिष्ट अतिथि छिपा बड़ोद,भगवती तेहलायानी, मृदुला मारू मंचासिन रहे
राजेश खोईवाल ने बताया की मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों का जीवन बचाने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। मैं स्वयं अब तक 67 बार रक्तदान कर चुका हूं ओर हमैशा आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करता हूं। रक्तदान कार्य में मै यह नहीं देखता कि यह व्यक्ति किस जाति धर्म का है। मेने मानव सेवा समिति के नाम से एक संस्था बनाई है जो बूंदी जिले के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर 2016 से ही रक्त सेवा का कार्य कर रही है। इस संस्था के माध्यम से रक्तदान कर हमने अब तक 8 हजार यूनिट से भी अधिक रक्तदान करवा कर गंभीर बीमार मरीजों का जीवन बचाया है। कोरोना काल कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को 800 यूनिट प्लाज्मा उपलब्ध करवाकर जीवन बचाया है। ऐसे ही सराहनीय कार्य से प्रभावित
होकर मुझे पुर्व में भी मिश्र देश सहित नेपाल, अल्जीरिया, इंडोनेशिया, बांगला देश नाईजीरिया, व
यूके जैसे देशों ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी राजेश खोईवाल का नाम दर्ज हो चुका है संयुक्त राष्ट्र महासचिव की संस्था यूनाइटेड नेशन ग्लोबल कॉम्पेक्ट में भी मुझे सदस्य बनाया गया है। यह संस्था वैश्विक शांति व मानव अधिकार के लिए काम करती है। राजस्थान के छोटे से जिले बूंदी से समाज सेवा के कार्य में मुझे विदेशों से भी
सम्मान मिलना, भारत देश के लिए गर्व की बात है
 खोईवाल ने बताया कि मुझे मिले इस सम्मान से राजस्थान के छोटे से जिले बूंदी जिले का नाम विदेशो में भी रोशन हआ है।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...