ad

Saturday, July 6, 2024

लोकसभा अध्यक्ष के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी छोटी काशी,सभी व्यापारी संगठनों व समाज बंधुओं ने पग-पग पर ओम बिरला का किया भव्य स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी- कोटा-बून्दी लोक सभा सांसद ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार बून्दी आगमन पर बून्दी शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया।
 ओम बिरला के काफिले ने जैसे ही बून्दी शहर में प्रवेश किया स्वागतकर्ताओं की झड़ी लग गई। 
सर्व प्रथम दधिमती माता मंदिर के पास युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गोतम एवं राजेश खोईवाल ने 
सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ओम बिरला का जबरदस्त स्वागत किया। अपने वाहन से उतरकर लोकसभा अध्यक्ष ने मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल से गुलदस्ता लेकर प्रसन्नता जताई। वहीं से 
लोक सभा अध्यक्ष को ओपन गाडी में सवार कराया 
साथ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, राजेश खोईवाल, नवीन चतुर्वेदी, अंकुर गौतम साथ रहे।
ओम बिरला ने खुली जीप में सवार होकर बायपास रोड़ से बून्दी में प्रवेश किया। बायपास रोड़ पर जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पूर्व सभापति महावीर मोदी की अगवाई में भव्य स्वागत किया गया वाल्मीकि बस्ती बाईपास पर भाजपा नेता व पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिरला का जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद सुर्यमल चोराहे पर वाल्मिकी समाज ने हीरालाल के नेतृत्व में, एवं नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने सभी कर्मचारियों के साथ एवं मीणा समाज ने समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाड़ा के नेतृत्व मे ओम बिरला का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। 
भरत शर्मा भाजपा नेता ने बैन्ड की धुन पर कोटा-बून्दी लोकसभा क्षेत्र के जनप्रिय नेता ओम बिरला का स्वागत कर दुसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। 
ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर
भाजपा नेता रामकल्याण बील्या के नेतृत्व में नागर सागर कुंड पर सेंकड़ों कार्य कर्ताओं ने बिरला का ढोल नगाड़े एवं फूल माला से हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया। इस दौरान के. श्री बील्या ज्वेलर्स के भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी बील्या, बालकिशन बील्या, नवरज बील्या, यथार्थ बोल्या, जयंत बील्या, विनोद कुमार मंत्री, देवर्ष बील्या, नयन बील्या, सत्य प्रकाश वील्या, राघव बील्या, गोरव काला आदित्य भंडारी, आशुतोष तोतला, बबलू शर्मा, भवानी शंकर गुर्जर, विकास शर्मा, पिनाक माहेश्वरी, संयम जैन आदि उपस्थित रहे। लगभग दो किलोमीटर लंबे काफिले में हजारों लोग मौजूद थे। ओम
बिरला के वाहन के पीछे लोकसभा
अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता भी खुली जीप में सवार थे। ओएसडी राजीव दता का भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं सामाजिक एवं राजनैतिक संगठन से जुड़े लोगों और युवाओं ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। सड़‌कों के दोनों और बून्दी के गणमान्य नागरिक ओम बिरला को
बधाई देते नजर आए। शहर में सैकड़ों जगह स्वागत द्वार बनाकर बिरला का अभिनंदन किया गया। बस स्टैंड के बाहर भाजपा नेता रूपेश शर्मा की अगुवाई में लोकसभा स्पीकर का स्वागत हुआ। ओम बिरला ने कहा कि राजनीतिक व सामाजिक

जीवन में हाड़ौती से बहुत कुछ सीखने

को मिला है। यहां से मिले अनुभव से राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया, इसलिए लोगों के खेह और आशीर्वाद से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि हाड़ौती के विकास में कोई बाधा
विकास संभव हो सके। बिराला ने कहा कि इस बार युवाओं के रोजगार को लेकर फोकस रखेंगे ताकि लोगों के जीवन स्तर मे अपेक्षित सुध सुधार हो सके। इसके लिए दुनिया भर से कई प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां देश में उद्योग धंधों में निवेश कर रही है। इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी प्रयासरत है
हाड़ौती मे रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए जायेंगे। खासकर गांवों व छोटे कस्बों के विकास के साथ रोजगार को लेकर काम किया जा रहा है। बिरला ने कहा कि सदन में मेरी कोशिश रहती है कि सभी को अपनी बात कहने का पर्याप्त अवसर मिले तभी चर्चा ओर बहस की
इस दौरान बोयत ने बिरला व ओएसडी राजीव दत्ता को गुलदस्ता देकर स्मृति बिन्ह भेंट किया। इस दौरान पार्षद पति राजेश शेरगड़िया पूर्व सभापति महावीर मोदी राकेश बोयत, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, भगवान लाडला विजयंत आमेरा, रवि कुमार पार्षद पप्पू सोनी, सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...