ad

Thursday, July 4, 2024

अवैध लेनदेन के मामले में गुजरात पुलिस में कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को किया गिरफ्तार खाते में अवैध लेनदेन मामले में गुजरात पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, गुजरात लेकर हुई

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अवैध लेनदेन के मामले में गुजरात पुलिस में कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को किया गिरफ्तार
खाते में अवैध लेनदेन मामले में गुजरात पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, गुजरात लेकर हुई

बूंदी खाते में अवैध लेनदेन मामले में गुजरात की मेहसाणा साइबर थाना पुलिस ने बूंदी से कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। अचानक गुजरात पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने से शहर में खलबली मच गई बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता कोतवाली थाने में पहुंच गये।

कोतवाली थाने एएसआई राम सिंह ने बताया कि गुजरात की मेहसाणा साइबर थाना पुलिस डेढ़ करोड़ के अवैध लेनदेन के दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने बूंदी पहुंची थी। जिस पर शहर के मधुबन कॉलोनी से कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को डिटेन कर कोतवाली लाई और पूछता शुरू की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता के खाते में एक करोड़ 54 लाख रुपए का अवैध ट्रांजैक्शन हुआ था। जिसका मामला गुजरात के मेहसाणा साइबर थाने में दर्ज था। पूछताछ के बाद गुजरात पुलिस कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को लेकर मेहसाणा के लिए रवाना हो गई। वही बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने अपना खाता किसी व्यक्ति को दे रखा था। जिसने उनके खाते में अवैध लेनदेन किया है। इसके लिए उसे डेढ़ लाख रुपए दिए गए थे। मामले में देवपुरा के एक रेस्टोरेंट मालिक का भाई भी शामिल बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...