ad

Tuesday, July 2, 2024

वैश्विक संघ एलजीएफ द्वारा स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड से सम्मानित किए, रक्तवीर राजेश खोईवालविश्व में वैश्विक शांति के लिए कार्य करेंगे बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी) वैश्विक संघ एलजीएफ द्वारा स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड से सम्मानित किए, रक्तवीर राजेश खोईवाल
विश्व में वैश्विक शांति के लिए कार्य करेंगे बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल
बूंदी,एलजीएफ लीडर्स ग्लोबल फेडरेशन फॉर वर्ल्ड पीस द्वारा मानव जाति के हित के लिए किए जा रहे कार्य के लिए बूंदी राजस्थान भारत के रक्त वीर राजेश खोईवाल को स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड से सम्मानित किया है
लीडर्स ग्लोबल फेडरेशन द्वारा विश्व में वैश्विक शांति के लिए उठाए गए कदम बहुत ही सराहनीय है
ग्लोबल फेडरेशन द्वारा दुनिया में मानव जाति के उद्धार के लिए प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ताओ व विश्व में वैश्विक शांति के लिए कार्य करने वाले लीडर्स को
स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड देकर सम्मानित किया जा रहा है
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में दुर्घटना में घायल गंभीर बीमार मरीजों गर्भवती महिलाओं के लिए हजारों यूनिट रक्त उपलब्ध करवा कर किए गए मानव हित के कार्य के लिए 
स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड से सम्मानित किया है।
लीडर्स ग्लोबल फेडरेशन फॉर वर्ल्ड पीस संस्था में विश्व के सभी देशों के सामाजिक कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं
जिनका मुख्य उद्देश्य मानव जाति का कल्याण करना व दुनिया में शांति कायम करना है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...