ad

Friday, August 16, 2024

महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के विरोध में सोपा ज्ञापन,17 अगस्त को निकालेंगे कैंडल मार्च

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के महिला रेजिडेंट चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के विरोध में बूंदी के सेवारत चिकित्सको ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की अपील की चिकित्सकों ने IMA एवं सेवारत चिकित्सा संघ के बैनर तले अपील की के इन दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा जैसी धाराओं के तहत कार्यवाही की जाए साथ  
  IMA ने निर्णय किया के 17,08,24 को चिकित्सक ,आजाद पार्क से अहिंसा सर्किल तक कैंडल मार्च निकालेंगे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...