ad

Friday, August 23, 2024

डिस्ट्रिक्ट क्लब हॉल में बैडमिंटन खिलाड़ियों से अवैध वसूली करने वालो पर हो कार्यवाही, एड,नारायण सिंह गौड

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी अभिभाषक परिषद के उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड ने बताया कि स्थानीय डिस्ट्रिक्ट क्लब बून्दी में पूर्व विधायक
कोष एवं नगर परिषद संघ के माध्यम से
निर्मित सिन्थेटिक बैडमिन्टन कोर्ट खेल एवं खिलाडियो के प्रात्साहन
हेतु बनवाया गया, जो खिलाडियो को निशुल्क उपलब्ध होना था।
किन्तु बच्चों से क्लब प्रभारी, खेल अधिकारी द्वारा बच्चों से की जा रही
2,000/-रूपये प्रतिमाह की अवैध वसूली दुखद एवं निन्दनीय है। इस
अवस्था में गरीब, दलित, पिछडा बच्चा तो खेल मैदान में पहूँच ही नहीं
सकता। हम पीडित बच्चों के साथ खडे है और उनको उनका हक
दिलवाने का हर सम्भव प्रयास करेगें ।
गौड ने बताया कि यह भी संज्ञान में आया है कि सार्वजनिक
जन कोष से निर्मित इस खेल मैदान में जिला स्तरीय बैडमिन्टन
प्रतियोगिताऐं भी नहीं होने दी जा रही है। इससे जिले के खिलाडियों
को नुकसान पहुच रहा है। इसलिए खेल एवं खिलाडियों के हित में हमारी मांग है कि बच्चो के लिए प्रतिदिन 1 घण्टा निशुल्क सिन्थेटिक बैडमिन्टन कोर्ट में खेलने हेतु अनुमत किया जावे तथा जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिताए हेतु भी प्राथमिकता से हॉल निशुल्क उपलब्ध
करवाया जावे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जावे
नारायण सिंह गौड एडवोकेट
उपाध्यक्ष अभिभाषक परिषद बूंदी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...