ad

Sunday, August 25, 2024

उदयपुर स्वर्गीय देवराज की हत्या के संदर्भ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नाहर का चोहटा स्थित बुल बुल के चबूतरे पर किया गया।

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी हिन्दू जागरण मंच एवं सकल हिंदू समाज जिला बूंदी द्वारा उदयपुर शहर में हुऐ हिंदू समाज के बालक स्वर्गीय देवराज की हत्या के संदर्भ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नाहर का चोहटा स्थित बुल बुल के चबूतरे पर किया गया।
सभी सनातनी हिन्दू भाइयों एवं माताओं बहनों द्वारा श्रद्धांजलि हेतु पुष्प अर्पित कर सामुहिक 2 मिनट का मोन धारण किया गया।हिंदू समाज को जागृत करने हेतु हिंदू संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी चतर्भुज महावर,सहित सामाजिक कार्यकर्ता हिम्मत सिंह गोड वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के जघन्य कृत्य समाज में अराजकता फैलाने वाले और आमजन को भयभीत करने वाले हैं। प्रशासन को ठोस रणनीति बनाकर इन घटनाओं को रोकना होगा ताकि आमजन भयमुक्त वातावरण में जीवन जिए। 
हिंदू जागरण मंच जिला सहसंयोजक प्रशांत मोदी द्वारा मंच संचालन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया कि अब हिन्दू समाज इन घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा समाज विशेष के कट्टरपंथियों द्वारा तय साजिश के तहत नाबालिग बच्चों कि आड़ में ऐसे घटनाक्रमों को दोहराया जा रहा है ऐसे गंभीर अपराध के दोषीयो को कानुन में बदलाव करते हुए फांसी की सजा सहित बुल्डोजर कार्यवाही करनी चाहिए हिन्दू समाज शांति और सहनशीलता का प्रतीक रहा है परन्तु इसके धैर्य की परीक्षा ना ली जाए ।।
इस दौरान सकल हिंदू समाज एवं हिंदू जागरण मंच के सदस्य सम्मिलित रहे जिसमे हिंदू जागरण मंच जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष शर्मा, युवा प्रमुख भारत सेन ,सर्वदमन शर्मा, कमलेश त्रिपाठी , संतोष कटारा, सोहन भारद्वाज, राजकुमार दाधीच, मनीष सिसोदिया, राजेन्द्र हांडा, हंसराज नायक, सुरेश कुमार सेन,अनिल नंदवाना,महेश शर्मा, मुकुट सोनी, मुकेश, अनिल चर्तुवेदी, विजय नारायण सेन,अमन मोदी,उत्कर्ष सिंह, राकेश योगी, कुलदीप गौतम, नवीन सोनी, मुकेश शर्मा सहित हिन्दू समाज के गणमान्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...