ad

Sunday, September 15, 2024

मानसी गौड़ ने 16वीं बार डोनेट की एसडीपी , डेंगू पीड़ित मां को बचाने का किया प्रयास - महिलाओं के लिए प्रेरणादाई है मानसी की जिंदादिली

 राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानसी गौड़ ने 16वीं बार डोनेट की एसडीपी , डेंगू पीड़ित मां को बचाने का किया प्रयास* 
- महिलाओं के लिए प्रेरणादाई है मानसी की जिंदादिली
कोटा. टीम जीवन दाता द्वारा डेंगू के प्रकोप के चलते लोगों को एसडीपी उपलब्ध कराई जा रही है, ऐसे में पिछले दिन से अभी तक में 7 से अधिक बी पॉजिटिव एसडीपी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। ऐसे में एक बार फिर चित्तौड़ से आई मरीज को कोटा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

💧 *टीम जीवनदाता ने निभाया साथ*
विजय कुमारी शर्मा की प्लेटलेट निरंतर गिरती जा रही थी। चित्तौड़ में टीम जीवनदाता का कार्य देख रहे धीरज धाकड़ ने कोटा टीम जीवनदाता के संस्थापक संयोजक भुवनेश गुप्ता को कॉल किया । इसी दौरान अपना ब्लड सेंटर तलवंडी इंदिरा शर्मा पहुंची जो कोटा अपनी मां से मिलने आई थी। भुवनेश गुप्ता ने कहा कि *बी पॉजिटिव एक दिन में 7 एसडीपी* की व्यवस्था पहले ही करवाई जा चुकी थी, ऐसे में एक और एसडीपी को कराया जाना चेलेंज था।

💧 *मातृशक्ति आई आगे* : मानसी
  जब मानसी गौड़ को इन पूरी परिस्थितियों से अवगत कराया तो वह *शीघ्र ही तैयार हो* गई और अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंची और उन्होंने 16वीं बार एसडीपी डोनेट की है। वह इससे पूर्व पांच बार ब्लड डोनेशन कर चुकी है।

*मेरा कर्तव्य : मेरा मानवीय अधिकार* मानसी
 *शिक्षिका* होने के नाते उन्होंने कहा कि यह मेरा नैतिक दायित्व है और युवाओं को भी अपना नैतिक दायित्व निभाना चाहिए यही। नैतिक शिक्षा घर-घर पहुंचे ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके।


द्वारा 
 *भुवनेश गुप्ता* 
मदद के हर अवसर की तलाश में
 *हेल्पलाइन : 9414000800*

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...