बूंदी (राजस्थान न्यूज)
रामगंज बालाजी स्थित होटल कार्तिक में आज खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए
अवधी पार्क गरम मसाले ब्रेड व खाद्य सामग्री जप्त कर दही का नमूना सैंपल लिया है
लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर धारा 32 एफएसएए एक्ट का नोटिस दिया है आगे दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ, ओपी सामर बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवम चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के स्पष्ट निर्देश है की दीवाली त्यौहार पर प्रत्येक नागरिक को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इस बाबत राज्य सरकार द्वारा चलाए गए अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत दिनाक 07/10/2024 से लगातार बूंदी जिले में अभियान चलाया जा रहा हैएवं निरीक्षण व नमूनीकरण की कार्यवाही लगातार की जा रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश सामर ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशों को अनुपालन में उक्त अभियान जिला प्रबंधन समिति के निर्देशन में संपूर्ण जिले में संचालित किया जा रहा है आज दिनाक 29/10/2024 को कार्तिकेय होटल एंड रेस्टोरेंट रामगंज से एक दही का नमूना लिया व रेस्टोरेंट की किचन में अवधिपार गर्म मसाले, ब्रेड ईत्यादि खाद्य सामग्री अवधिपार पाई गई जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया तथा रेस्टोरेंट कर्मचारियों को साफ सफाई हेतु पाबंद किया गया साथ ही धारा 32 fssa एक्ट 2006 के तहत सूचना सुधार नोटिस दिया गया इसके पश्चात हिंडोली क्षेत्र पर एक दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर मिठाइयों के नमूने लिए व साथ ही साफ सफाई हेतु निर्देश दिए
No comments:
Post a Comment