ad

Thursday, October 31, 2024

पुलिस कप्तान ने दीवाली पर विभिन्न पांइटस पर तैनात जवानो को मिठाई वितरित कर बढाया हौसला

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी। दीपावली के पावन पर्व पर एक और समूचा शहर अपने परिवारो के साथ खुशियां मना रहा वही दूसरी और शहर के विभिन्न पाइंटस पर कानून व्यवस्था के मध्यनजर तैनात पुलिस कर्मियो के लिये पुलिस कप्तान अभिभावक के रूप मे अपने जवानो के लिये दीवाली की मिठाई व बधाई देते नजर आयेें।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीना ने गुरूवार देर शाम बूंदी शहर के विभिन्न पांइटस पर तैनात, पुलिस, आसएसी व यातायात शाखा के जवानो को मिठाई भेट कर दीवाली की शुभकानाये प्रेषित की जवानो का हौसला बढाया। पुलिस अधीक्षक की इस हौसला अफजाई से जवानो के चेहरो पर खुशी की लहर दिखी और वो मिठाई के साथ सेल्फी लेते नजर आये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, शहर कोतवाल तेजपाल सैनी, सदर थानाधिकारी भगवान सहाय, कन्ट्रोल रूम प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...