राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) जयपुर। दिवाली के जश्न के दौरान राजस्थान में पटाखों से कई खतरनाक हादसे हुए, जिनमें एक बच्चे की मौत, कई लोगो के झुलसने और दुकानों में आग लगने की खबरें सामने आईं है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई इन घटनाओं ने खुशियों के पर्व पर कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।
कांच के ग्लास में पटाखा फोड़ने से बच्चे की मौत
जैसलमेर के किशनघाट गांव में एक दर्दनाक घटना में कांच के ग्लास में पटाखा फोड़ने के दौरान एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के समय कांच के टुकड़े बच्चे पोकरराम पर जा लगे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों ने इस घटना में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलवर में बच्चे की जेब में फटा सुतली बम, गंभीर रूप से घायल
अलवर के वैशाली नगर में दिवाली की रात पटाखे जलाते समय एक 15 साल के बच्चे की जेब में रखे सुतली बम में विस्फोट हो गया। हादसे में बच्चे के पैर और गुप्तांग बुरी तरह से जल गए और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बच्चे के परिजनों ने खुलेआम पटाखे बिकने पर गुस्सा जताया और प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।
कबाड़ी की दुकान में भयंकर आग
जैसलमेर के फलसूण्ड कस्बे में एक कबाड़ी की दुकान में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की, जिससे पास की अन्य दुकानों और घरों को सुरक्षित बचा लिया गया।
यह भी पढ़े : जयपुर होटल में फर्जी आईडी से रुके प्रेमी युगल, पुलिस ने पकड़ा तो खुला ऐसा राज
कोटा में दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग लगने की घटनाएं
कोटा में दिवाली की रात दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर आग लगने की खबरें मिलीं। ज्यादातर आग कचरे के ढेर में लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दमकल विभाग ने रात भर सतर्कता बनाए रखी और मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इन घटनाओं में कुछ मकानों और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
राजस्थान टीवी न्यूज़ चैनल को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment