ad

Friday, November 1, 2024

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम,भारतीय रत्न सम्मान से सम्मानित हुए बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल


(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
भारतीय रत्न सम्मान 2024 के फाउंडर और डायरेक्टर राम मोहन वाजपेई ने बताया की
बूंदी के समाज सेवी रक्तवीर राजेश खोईवाल ने स्वयं रक्तदान करते हुवे रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता हासिल करने में सफलता हासिल की है 
और विपरीत परिस्थितियों और संसाधनो का अभाव होते हुए भी 24×7 गरीबों के लिए हर प्रकार की जरुरती सराहनीय सेवा कार्य करते आ रहे है
रक्तवीर राजेश खोईवाल की रक्तदान के प्रति निष्ठा,लगन और गरीबों के उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव रखकर तन मन और धन से की जा रही गरीब की सेवा कार्यों के लिए और मूक जीवों के प्रति दया की भावना रखते हुवे
समय समय पर बेजुबानों की भी सेवा करते आ रहे हैं 
संसाधनों का अभाव होते हुवे भी
इनके उच्चतम विचारों एवं समाज में सुधार का बदलाव लाने के लिए संघर्षरत 
बूंदी के समाज सेवी रक्तवीर राजेश खोईवाल को सम्मानित करते हुए हमारी संस्था गर्व महसूस कर रही है
हमारी संस्था भारतवर्ष के उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्य करने वाले लोगों का ऑनलाइन डाटा निकाल कर
चयन समिति द्वारा यह देखा जाता है कि
भारतवर्ष के दूरदराज के गांव शहर में रहने वाले कोई भी व्यक्ति द्वारा समाज में उत्तम विचार का बदलाव लाने के लिए या, विपरीत परिस्थितियों और जरूरी संसाधनों का अभाव होते हुवे भी रक्तदान करने रक्तदान की अलख जगाने और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी खुद की लगन व निष्ठा से अपनी अलग पहचान बनाने वाले लोगों का चयन कर
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाता है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...