राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) स्पीकर बिरला ने रामपुरा-अग्रसेन बाजार में की दीपावली की राम-राम
व्यापारियों-दुकानदारों को दी शुभकामनाएं, बड़े-बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद
कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को शहर के प्रमुख और सबसे पुराने बाजारों में से एक रामपुरा व पुरानी सब्जीमण्डी में दीपावली की रामा-श्यामी करने पहुंचे। बिरला ने व्यापारियों के साथ बाजार में खरीद करने आए आमजन को भी दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के बीच स्पीकर बिरला का स्वागत किया गया। किसी ने माला पहनाई तो किसी ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। स्पीकर बिरला ने भी वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लेकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। दीपावली की राम-राम का दौर सब्जी मण्डी से शुरू हुआ तो थोड़ी दूर अग्रसेन बाजार पहुंचते ही जुलूस में बदल गया। बर्तन बाजार व बजाजखाना तक बिरला ने हर व्यापारी-दुकानदार से आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने तथा खुशहाली की कामना की।
बिरला ने कहा कि पुराने बाजार औऱ यहां की रौनक बचपन की याद दिलाती है। आज भी हाड़ौती के हर कोने से लोग यहां आते हैं। व्यापारी और ग्राहक के बीच जो भरोसे का सम्बन्ध यहां देखने को मिलता है। दीपावली का यह पावन पर्व हमें अपनों से मिलने का अवसर देता है। प्रभु श्री राम सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
*चाय की चुस्की, कचौरी का आनन्द*
स्पीकर बिरला इस बीच कुछ देर के लिए चाय की दुकान पर भी रूके। चाय की चुस्की के साथ चर्चा और संवाद का भी दौर शुरू हो चला। बिरला ने कोटा की कचौरी का भी स्वाद चखा। इस दौरान उनके साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की भी होड़ लगी रही। इस दौरान वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, जिलाध्यक्ष राकेश जैन आदि भी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment