ad

Wednesday, December 18, 2024

280 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर नगर परिषद करेगी बूंदी का विकास

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी नगर परिषद लेगी 280 करोड़ का कर्ज 
 नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पर मुहर लगी
बूंदी नगर परिषद विकास कार्यों के लिए हुडको से 280 करोड़ का कर्ज लेगी। 
आज बोर्ड मीटिंग में यह प्रस्ताव पारित किया गया है।
 राजस्थान के बूंदी शहर में विकास कार्यों के लिए 280 करोड़ का कर्ज लिया जाएगा। आज नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हुडको से ऋण लेने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। हालांकि स्थानीय कांग्रेस विधायक सहित कांग्रेस पार्षदों ने इस प्रस्ताव का विरोध भी किया। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि अगर ऋण लिया गया तो इसका बोझ जनता पर पड़ेगा।
विकास के लिए 280 करोड़ का लेंगे कर्ज
बूंदी में आज नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बूंदी शहर में विकास कार्यों के लिए हुडको से 280 करोड़ का कर्ज लेने के प्रस्ताव को पारित किया गया। हालांकि बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर हंगामा भी हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने कर्ज के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नगर परिषद को कर्ज की जगह सरकार से अनुदान लेना चाहिए। डबल इंजन की सरकार होने पर भी कर्ज लेना स्थानीय नेताओं की नाकामी है।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी नगर परिषद के हुडको से लोन लेने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने नगर परिषद की बैठक में इसके दुष्परिणाम भी बताए। विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, यहां तक की सभापति भी भाजपा का ही है। इसके बावजूद हुडको से 280 करोड रुपए का लोन लेना पड़ रहा है। 
नगर परिषद को कर्ज की जगह सरकार से अनुदान लेना चाहिए। जनता को कर्ज में डुबोकर किस तरह का विकास करवाया जा रहा है? यह सोच से परे है।
280 करोड़ की राशि से होंगे विकास कार्य
नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में बताया गया कि हुडको से मिलने वाली ऋण राशि से सड़क, इंटरलॉकिंग, अंडरग्राउंड पार्किंग, पार्क डेवलपमेंट, स्ट्रीट लाइट मेंटिनेंस, हैरिटेज पोल, नाला रेस्टोरेशन, हैरिटेज रेस्टोरेशन, टूरिज्म फैसिलिटी व प्रमोशन ऑफ टूरिज्म जैसे कई विकास कार्य हो सकेंगे। इससे पहले बोर्ड मीटिंग में पट्टे नहीं मिलने पर भी कांग्रेस पार्षदों की ओर से हंगामा किया गया।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...